Tooth pari webseries

Toothpari Series Story ,Review, Cast

Toothpari Starcast

Roy (Shantanu Maheshwari)

Rumi (Tanya maniktala)

Kartik Pal (Sikandar Kher)

Meera (Tillotama Shome)

David (Saswata Chatterjee)

AD (Adil Hussain)

Ora (Anish Railkar)

Luna Luka (Revathi )

Created By :- Pratik D Gupta

Cinematography :- Subhankar Bhar

Generes :- Romantic , Thriller, Comedy , Fantasy , Horrer

Network :- Netflix

First Episode Release Date :- 20 April 2023

IMDB Rating :- 7.2/10

Toothpari Story Summary

इस सीरीज की कहानी बेहद ही मजेदार और काल्पनिक है। इसमे vampire ( नुकिले दाँत वाले इंसान जैसे दिखने वाले जो दूसरी प्रजाति का खुन पीकर अपना जीवन चलाते है) इस सीरीज मे बताया गया है कि कैसे वैंपायर प्रजाती ने एक दुनिया बसाई होती है और अपनी आजीविका चलाने के लिए इंसानो की दुनिया मे जाकर उनको बिना मारे हुए उनका खुन चूसते है और अपने लोगो के जीवन को सूचारु रूप से चलाते है ।

Toothpari Story Main

कहानी मे रूमी नामक एक लड़की होती है जो कि वैंपायर होती है एक दिन वह इंसानी दुनिया मे आकर खुन चूसने आती है और उसके दौरान उसका एक नुकिला दाँत टूट जाता है और खुन चूसने की प्रक्रिया अधूरी रह जाती है क्यूंकि बिना नुकिले दाँत के वह दोबारा खुन नही चूस सकती थी तो वो एक इंसानी डॉक्टर के पास अपना दाँत लगाने जाती है

डॉक्टर का नाम Roy होता है जो कि बहुत ही सीधा, शर्मिला और शरीफ परिवार से आता है जिसे डॉक्टर से ज्यादा कुकिंग का शौक होता है परन्तु उसके पापा एक डॉक्टर थे तो उसको भी वही profession चुनना पड़ा।

वम्पिरे वैंपायर रूमी का टूटा हुआ नुकिला दाँत वापिस लगा देता है इस दौरान दोनो को एक दूसरे से प्रेम हो जाता है। किन्तु वैंपायर प्रजाती का इंसान से प्रेम करना वर्जित था और अगर वो ऐसा करते है तो उन्हे इसकी सजा मिलती थी

और् दूसरी तरफ इंसानी दुनिया मे कुछ लोगों को वैंपायर के होने का पता होता है और वो इनको मारने के उदेश्य से अपनी अलग कठमुंडू नामक एक गैंग बनाते है जिसकी लीडर लूना लुका नामक एक महिला होती है वह अपनी तपस्या से काफी शक्तशाली हो गयी होती है जिसका उदेश्य वैंपायर प्रजाति को खत्म करना होता है

लुना लुका को रूमी का अहसास हो गया होता है तो वह रूमी को तलासने के सिलसिले को जारी कर देती है इस सफर मे कार्तिक नामक एक पुलिस इंस्पेक्टर उसकी मदद करता है परन्तु उसका मकशद वैंपायर प्रजाति को मारना नही बल्कि दुनिया के सामने उनका पर्दाफास करना होता है

इंस्पेक्टर कार्तिक की जाने ना अनजाने मे एक बार वैंपायर रूमी से मुलाक़ात हो जाती है और मन ही मन मे उसे रूमी से प्यार हों जाता है पर उसे पता नही होता है कि रूमी एक वैंपायर है और ना ही अभी तक डॉक्टर रॉय को । और जब डॉक्टर रॉय को पता चलता है तो वह रूमी से दूरिया बनाने लगता है परन्तु बाद मे उसे सच्चे प्यार का एहसास हो जाता है और गलती से रूमी के पीछे पीछे उसकी दुनिया मे घुस जाता है

फिर वैंपायर प्रजाति का लीडर रूमी को अपने प्यार डॉक्टर रॉय कि जान के बदले उसे कठमुंडू लीडर लूना लुका को मारने की शर्त रख देता है। और रूमी अपने प्यार के खातिर लूना लुका से लड़ती है और उसे हराकर अपने प्यार को तो जीत लेती है पर एक इंसान का वैंपायर प्रजाति के बीच रहना बर्जित था तो अंत मे वैंपायर प्रजाति डॉक्टर रॉय की यादाश्त को भुलाकर उसे उसकी दुनिया भेज देते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *