आज की जो प्रेरणादायक जीवन कहानी है वो एक ऐसे शख्स के बारे में हैं जिसकी जितनी तारीफ़ की जाए वो कम ही होगी हालांकि वो आज हम सब के बीच मैं नहीं है परन्तु लोग आज भी भावुकता से भर जाते है जब भी कोई उसके बारे में बात करता है तो चलिए सीधा उनके कुछ यादगार और मेहनतभरे जीवन के बारे में जानते है |
कौन थे Sushant singh rajput?
सुशांत सिंह राजपूत एक भारतीय टी वी कलाकार, डांसर और एक जाने माने फ़िल्म अभिनेता थे।एक शर्मीले, कम बोलने वाले और बहुत मेहनती किस्म के इंसान थे एक कम मध्यवर्गीय परिवार से आने वाले आत्मनिर्भर व्यक्ति थे उनका ये कामयाबी भरा सफर बहुत ही उतार- चढ़ाव वाला रहा है
जानिए Sushant Singh Rajput story का संक्षिप्त ब्यौरा?
Sushant singh rajput birth information
सुशांत सिंह राजपूत (21-jan-1986_______14jun2020)
जन्मस्थान: पटना, बिहार,इंडिया
Sushant singh rajput family
पिता का नाम: कृष्णा कुमार सिंह
माता का नाम: उषा सिंह
बहनों के नाम : स्वेता सिंह कीर्ति , मीतू सिंह
मीतू सिंह state level /राज्य स्तरीय क्रिकेटर रह चुकी है।
सुशांत की माता का निधन 2002 मे हो गया था ।
कैसा था Sushant singh rajput का स्कूली बचपन?
बचपन से ही सुशांत को एक इंजीनियर बनने के लिए कहा गया था ।10th के बोर्ड परीक्षा को उन्होंने बहुत अच्छे नम्बरों से उतीर्ण किया। और फिर वो plus-2 के लिए दिल्ली चले आये वँहा भी उन्हें एक अच्छे स्कूल में दाखिला मिला।उनका कहना था कि हर दिन स्कूल की assignment खत्म करके वो इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते थे।
बाद में वह उस प्रवेश परीक्षा में उतीर्ण भी हो गए थे और उन्होंने फिर Delhi college of engineering में दाखिला मिला था । जो कि अब delhi technical university के नाम से जाना जाता हैउन दिनों वह सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी भी करते रहते थे ।
Sushant singh rajput कैसे बने background dancer ?
सुशांत ने कॉलेज दिनों में “Shiamak daver” की dance class join किया था । और वो एक बेहतरीन डांसर भी थे Shiamak ने एक दिन सुशांत को कहा कि तुम एक theatre join क्यों नही करते
तब से उनके अभिनय में और रुचि बढ़ गयी।कॉलेज के तीसरे साल में ही उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया। जबकि उनको 2 सेमेस्टर ही क्लियर करने को रहे थे डिग्री complete होने के लिए।
फिर वह मुंबई shift हो गए थे और वँहा theatre इत्यादि कर रहे थे।ऐसे वो एक प्रोफेशनल बैकग्राउण्ड डांसर भी बन गए और उन्हें कई बॉलीवुड सितारों के साथ काम करने का मौका मिला।
कैसे Sushant singh rajput ने Iifa Award show में एक BG dancer से एक एक्टर के तौर पे परफॉर्म किया?
कॉलेज के दिनों में जब सुशांत बैकग्राउण्ड डांसिंग और इत्यादि करते थे उन दिनों कुछ इंजिनीरिंग और मेडिकल स्टूडेंट्स को टयूशन देते थे । तो जब सुशांत बैकग्राउण्ड डांसर का काम करते थे तो एक बार उन्हें एक बड़े फ़िल्म अवॉर्ड शो में परफॉर्म करने का मौका मिला एक बैकग्राउण्ड डांसर के तौर पे।और 2013 मे जब उनकी डेब्यू फिल्म release हुई तो उन्हें Iifa award show के stage पर फिर से परफॉर्म करने का मौका मिला परन्तु इस बार एक अभिनेता के तौर पर।
कैसे तय किया Sushant singh rajput ने टीवी का सफर?
सुशांत ने अपने अभिनय का सफर टीवी सीरियलस से तय कियाउनका डेब्यू सीरियल था “किस देश में है मेरा दिल” जो कि Star plus पर प्रसारित होता था। फिर 2009-2011 में उन्हें एक लीड रोल मिला “पवित्र रिश्ता” नामक शो में । जिससे सुशांत काफी पॉपुलर हो गए और काफी लोगों ने उनके अभिनय भूमिका की सराहना की।फिर 2010 में उन्होंने एक डांस reality शो किया “Zara nachke dikha” जिसमे वो एक प्रतिभागी के तौर पर थे।फिर 2010-2011 मे उन्होंने फिर से एक डांस रियलिटी शो किया “jhalak dikhla jaa ” नामक , जिसमे वह एक रनर अप रह चुके थे।
उनका कहना था कि फिर उन्होंने अपनी ड्रीम कार भी खरीदी और अपना ड्रीम हाउस भी।
शैक्षणिक योग्यता में कितने ज्यादा माहिर थे sushant Singh rajput?
स्कूल के दिनों से ही सुशांत को physics में काफी ज्यादा रुचि थी हालांकि वह physics मे National olympiad विजेता थे।
जब उन्होंने delhi college of engg. की प्रवेश परीक्षा दी थी तब उन्हें 7th rank मिला था।हालांकि वह एक mechanical engg.के विद्यार्थी थे।उन्होंने ऐसे 11 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा उतीर्ण की थी।वह एक बहुत ही काबिल और सक्षम विद्यार्थी तथा अभिनेता थे।उन्होंने काफी ऐसे प्रोग्रामस में हिस्सेदारी रखी थी जिनसे युवा विद्यार्थियों की मदद की जा सके।उनका कहना था कि “Chhichhore” मूवी में उनका 57th character था उनकी पूरी थिएटर,टेलीविजन से लेके मूवी तक के सफर का।
Sushant Singh Rajput movies
तो सुशांत टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाते हुए काफी लोकप्रिय हो गए और उन्हें फिल्मो मे काम करने का प्रस्ताव आया उनकी पहली डेब्यू फिल्म थी “kai poche” जो कि 2013 में बड़े पर्दे पर आई थी। जिसकी वजह से उन्हें “best debut male” का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।फिर उनकी काफी मूवीज आयी जैसे कि :Shudh desi romance (2013)Detective byomkesh bakshi (2015)P.k.(2014)फिर 2016 में उनकी एक सच्चे जीवन पर आधारित एक sports biopic मूवी आयी “M.S.Dhoni: The Untold Story”जो कि मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी जी के जीवन पे आधारित थी। रंग-बिरंगी रेशमी साड़ियों की खरीदारी करें https://www.fakewatch.is/product-category/hublot/tourbillon-skeleton-titanium/ चेन्नई के व्यस्त कपड़ा बाज़ार में।
यह मूवी सुशान्त के फिल्म career की सबसे ब्लॉकबस्टर मूवी थी जिसकी वजह से सुशांत best actor के तौर पर चयनित भी हुए थे।अभी तक लोगों की पसंदीदा मूवी है यह।फिर 2018 में उनकी एक और कामयाब मूवी आयी “kedarnath” फिर 2019 में एक और लोकप्रिय मूवी “chhichhore” आयी।और भी मूवीज है उनकी जैसे कि :Raabta (2017)Welcome To Newyork (2018)Sonchiriya (2019)Drive (2019).
Sushant Singh Rajput last movie
Dil bechara लोगों ने इस मूवी की और अभिनेता सुशांत के अभिनय की काफी प्रशंशा भी की।काफी चर्चित मूवी साबित हुई जब बड़े पर्दे पर प्रकाशित हुई थीक्योंकि यह रिलीज़ सुशांत के मरने के बाद हुई थी।
मजेदार और अनसुना किस्सा
क्यों sushant singh rajput ने अपने कॉलेज प्रोफेसर को degree लौटाने की request की थी?
क्योंकि सुशांत ने कॉलेज बीच में ही छोड़ दिया था तो उनकी डिग्री अधूरी ही रह गयी थी।एक कामयाब अभिनेता बनने के बाद उन्हें उनके कॉलेज के प्रोफेसर ने कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रेरणा देने के लिए जब उनको बुलाया तो सुशांत ने अपने पसंदीदा प्रोफेसर से निवेदन किया कि sir please अब तो मेरी डिग्री दे दो ।
Cheerful smile of sushant singh rajput एक हँसी भरा लम्हा बन गया था वँहा ।प्रोफेसर हँस के बोले जरूर
Sushant Singh Rajput story of love
पवित्र रिश्ता शो से लोकप्रिय हुए सुशांत और अंकिता लोखंडे के बीच में काफी नज़दीकिया थी । कहा जा रहा था कि उनका bond / रिश्ता काफी अच्छा था । 6 साल तक साथ थे फिर 2016 में उनका ब्रेक अप हो गया था।उसके बाद उनकी एक मूवी “raabta” कृति सैनन के साथ आयी थी । तब से दोनो को काफी ज्यादा बार वास्तव जीवन में भी एक साथ देखा जा रहा था।लोगों का मानना था एक अच्छे रिलेशनशिप में थे दोनो।बाद ये bond भी ज्यादा नही दिखावर्तमान में उनका रिश्ता reha चक्रवर्ती के साथ बताया जा रहा था।
वास्तविकता में कैसे nature/स्वभाव के थे Sushant Singh Rajput ?
सुशांत अपनी निजी जिंदगी में एक down to earth, कम बोलने वाले, शर्मीले और मददगार किस्म के इंसान थे।सुशांत का कहना था कि वास्तविकता में वो एक बोरिंग किस्म के इंसान थे। पर वो एक सच्चे कलाकार थेकहते थे कि मेरे सिर्फ 2 ही friends/ दोस्त है।सुशांत को books पढ़ने का शौक था
Astronomy की अच्छी खासी knowledge थी उनको।उनका कहना था कि जब उन्होंने अपना कैरियर शुरू किया था तो ना उनके पास पैसे थे और ना ही नाम।
Depression period/ निराशाजनक दौर in Sushant Singh Rajput story
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ काफी समय से sushant singh rajput depression मे रह रहे थेअपने बॉलीवुड कैरियर को लेकर ।क्योंकि उन्हें अच्छी तरह ज्ञात हो चुका था कि बॉलीवुड में nepotism/ भाई-भतीजावाद चलता है
Ek बार वह अपने एक प्रसंसक को भी निवेदन कर रहे थे कि “कृप्या मेरी मूवीज देखे । क्योंकि मेरा कोई godfather नही है इंडस्ट्री में”और इसी nepotism/ भाई-भतीजावाद के चक्कर मे आज वो हमारे बीच नही है।
Depression से उन्होंने अपने रूम में सुसाइड समर्पण कर लिया। Sushant singh rajput का कहना था कि अपनी presence जो है वो productivity के ऊपर रखनी चाहिए।