Ram lala pran pratishtha

आइये पहले जान लेते है ramlala pran pratishtha का मतलब क्या होता है।

अयोध्या के राम लल्ला मंदिर के मुख्य पुजारी महंथ आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा मे पहले नवग्रह,राशियाँ तथा सभी देवी – देवताओ को प्रसन्न तथा शान्त करने के लिए पूजा अर्चना की जाती है फिर जिस मुर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी होती है उसकी शुद्धिकरण के लिए उसको जल ,अन्न तथा औषधि मे रखना पड़ता है इस तरह की क्रियाओ के साथ फिर प्रतिष्ठा के लिए मंत्र जपा जाता है। जैसे राम जी की प्रतिमा है तो राम जी का आह्वान करते हुए उनसे प्राथना करते है कि हे प्रभु इस अपनी प्रतिमा मे आप अपनी पुरी शक्ति के साथ विराजमान करे। और भक्तो का कल्याण करे तो इस तरह से प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया और रिवाज़ है।

और् प्रतिमा/मूर्ति चाहे पथर की हो, किसी धातु की हो , कागज़ की हो या फिर किसी भी अन्य वस्तु की जब तक उसकी प्राण प्रतिष्ठा नही होती वह पूजने योग्य नही होती – आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज

ramlala pran pratishtha मे किस किस को निमंत्रण भेजा गया था

योगी आदित्यनाथ , अरविन्द केजरीवाल, योग् गुरु बाबा रामदेव, अरुण गोविल, सुनील लहरी, दीपिका , बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, रविंद्र जड़ेजा, सोनू निगम, जुबिन नौटियाल, चिरंजीवी, मोहनलाल, पवन कल्याण, धनुष, ऋषभ शेट्टी, अंम्बानी परिवार, बच्चन परिवार, सिंगर हरिहरण, अनुपम खेर , जेकी श्राफ , अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, विक्की कौसल, माधुरी दीक्षित, प्रभास, आशा भोंसले, रजनी कांत, कँगना रनौत , आयुष्मान खुराना, संजय लीला भंसाली, राजकुमार हीरानी जैसे और भी अन्य काफी लोगों को ramlala pran pratishtha का निमंत्रण भेजा गया था।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मंदिर और ramlala murti का उद्घाटन किया साथ ही इस मंदिर को बनाने मे जिस जिस भी कार्यवासी ने योगदान दिया उनके ऊपर फुल बरसा कर उनका प्रिय रूप से अभिवादन किया।

ATS/RAF जवानो ने पुलिस के साथ साथ पूरे मंदिर मे सुरक्षा का कड़ा पालन करवाया और पुरा समारोह को अच्छे से होने मे सक्रिय योगदान दिया । ramlala pran pratishtha की वजह से अयोध्या मे होटलों की बुकिंग्स 2 हफ्ते पहले से ही पहले की तुलना मे 80 फीसदी बढ़ गयी । होटलों के रूम का किराया चरम सीमा तक पहुंच गया था। कुछ लक्ज़री होटलों मे तो एक एक लाख तक पहुंच गया था। और किराये के बढ़ने के बाबजूद भी बुकिंग्स रुकने का नाम नही ले रही थी। अद्वितीय मिट्टी के बर्तन उठाओ और https://www.fakewatch.is/product-category/rolex/daytona/ पुर्तगाल के पारंपरिक कारीगर बाजारों में चीनी मिट्टी की चीज़ें।

आखिर् क्यों 22 जनवरी को ही ramlala pran pratishtha रखी गयी थी

माना जाता है कि प्रभु श्री राम अभिजीत मुहूर्त मे जन्मे थे। और अभिजीत मुहूर्त 22 जनवरी को 11:51am से 12:33 Pm तक था इसीके साथ ही उस दिन तीन शुभ समय और भी जुड़ रहे थे जो की थे मृगसृष नक्षत्र, अमृत सिद्धि योगा तथा सर्वथा नक्षत्र ।

ram lalla jewellery के बारे मे जान लेते है

ramlala pran pratishtha

राम लल्ला की मूर्ति काले विशेष पथर शिला ग्राम से बनी हुई है जो कि गंडक नदी,नेपाल से लाया गया है जिसकी ऊंचाई 51 इंच तथा इसका वजन लगभग 200 किलो ग्राम के आस पास है

ramlala pran pratishtha मे कीमती गहनो से सजी हुई मूर्ति मे अगर हम मुकुट की बात करें तो मुकुट मे 1 किलो 700 ग्राम सोना , 75 कैरेट हीरा, 175 कैरेट पन्ना, 262 कैरेट नीलम और मणिक्या जड़ा हुआ है जिसमे की मयूर तथा मत्स्य जैसी कलाकृति चिहनित है।

गले की माला :- विजयमाला मे 2 किलो 22 कैरेट का सोना जड़ा हुआ है और यह माला रामलल्ला के चरणों तक पहुंचती है।

गले मे हार :- पहले हार मे 500 ग्राम सोना , 380 कैरेट पन्ना तथा 150 कैरेट मणिक्या जड़ा हुआ है और दूसरे हार मे जो कि पांच लड़ियो वाला है उसमे 600 ग्राम सोना, 80 हीरे, 550 कैरेट पन्ना जड़ा हुआ है ये पांच लड़िया पंच तत्व को दर्शाती है।

प्रतिमा की कमर का आभूषण :- मूर्ति के कमरबंद मे 750 ग्राम सोना, 70 कैरेट हीरे, 850 कैरेट मणिक्या तथा पन्ना जड़ा हुआ है यह कमरबंद चक्रवत सम्राट राजा दशरथ के पुत्र कुँवर होने का प्रतिक है।

सभी आभूषण लखनऊ के मशहूर स्वर्णकार अंकुर अग्रवाल जी ने तैयार किये है और सभी आभूषण उन्होंने लगभग 12 दिनों मे तैयार कर लिए थे।

ramlala pran pratishtha मे पूरे अम्बानी परिवार आया हुआ था और लगभग 2.51 करोड़ का दान देकर राम जी दर्शन किये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *