आज की जो प्रेरणादायक जीवन कहानी है वो उस शख्स की है जो एक छोटे से गाँव से अपने नृत्य के सपने देख रहा था हालांकि पता उसे भी नहीं था की एक दिन वो अपने छोटे से गाँव में ही नहीं बल्कि विश्व विख्यात हो जाएगा तो चलिए जानते है एक नटखट और talented शख्स के बारे में | जिसने अपनी मेहनत से सबको साबित करके हर एक डांसर को प्रेरित किया है की एक डांसर केवल एक डांसर ही नहीं बल्कि और भी क्षेत्रो में successful हो सकता है अगर उसमे कुछ अलग करने का जज़्बा हो |
कौन है Raghav juyal?
राघव जुयाल एक हिंदुस्तानी डांसर ,कोरियोग्राफर ,अभिनेता, होस्ट और एक हँसी-मज़ाक करने वाले नृत्य कलाकार हैंलोग उन्हे “किंग ऑफ स्लो मोशन” के नाम से जानते हैनृत्य स्टाइल: स्लो मोशन,लिरिकल, एनीमेशन Danceउन्होंने अपना एक यूनिक नाम रखा हैयूनिक नाम: “क्रोकरोज़” (Crockroaxz), यह नाम दो जीवों से मिलकर बना है! वो है कॉकरोच(Cockroach) + क्रोकोडाइल(Crocodile)विचित्र ढंग(Creepy) कॉकरोच जैसा और शक्तिशाली (powerful) क्रोकोडाइल जैसा।
राघव जुयाल जीवनी का संक्षिप्त नोट
नाम : राघव जुयाल (Raghav Juyal)
जन्म तिथि: 10जुलाई1991
राघव जुयाल age : 29yrs
जन्मस्थान:
गांव का नाम: खेतु, देहरादून,उत्तराखंड
परिवार :
पिता का नाम: दीपक जुयाल , जो कि एक एडवोकेट(Advocate) है
माता का नाम: अल्का बक्शी
भाई का नाम : यशश्वी जुयाल।
ऐक इंटरवियू में उन्होंने ने बताया है कि वह बचपन से ही Nritya कला में रुचि रखते थे पढाई मे उतना ज्यादा मन नही लगता था उनका।बहुत ही सैतान ओर चंचल किस्म के थे उनका कहना है कि वो Doon International School मे पढ़ते थे स्कूल मे काफी शैतानियां करते थे फिर बाद में उन्होंने DAV (PG) college जॉइन किया था।
राघव जुयाल का कहना है कि उन्होंने डांस मे कभी कोई फॉर्मल ट्रेनिंग नही ली थी घरवाले भी उन्हें निठल्ला कहते थे उनका डांस सपोर्ट नही करते थे खुद से ही सीखते थे यूट्यूब(youtube) के वर्कशॉप देख के सीखते थे शुरू में वो एक टीम (crew) के सदस्य थे जो कि D-manix नाम से जानी जाती थी वह टीम उत्तराखंड से ही थीपरंतु बाद में उन्होंने टीम छोड़ दी इसका कारण यह था कि वह एक सोलो डांसर और जीवन में कुछ अलग करना चाहते थे ।
जानिए कैसे किया राघव जुयाल ने स्लो मोशन(slow motion) का इजाद?
Raghav juyal “स्लो मोशन किंग” के नाम से जाने जाते है क्यों?
क्योंकि राघव वो पहले भारतीय थे जिन्होंने ने स्लो मोशन भारत में लाया था उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि जब वो स्कूल में पढ़ते थे तो अपने दोस्तों को बोलते थे कि मुझे मुक्का मारो और मैं स्लो मोशन मे नीचे गिरूंगातो ऐसे कर कर के वो स्लो मोशन के बादशाह हो गए।
कैसे रिजेक्शन से सिलेक्शन हुआ राघव जुयाल का “डांस इंडिया डांस” (Dance India Dance)
DID show के तीसरे सीजन में राघव ने ऑडिशन (raghav jugal audition) दिया था judges उनका यूनिक स्टाइल देख के दंग रह गए
और वो शो में सेलेक्ट हो गए थे किन्तु उन्हें अगले राउंड में निकाल दिया गया क्योंकि वो सिर्फ स्लो मोशन ही करते थे बाद में उन्हे एक वाइल्ड कार्ड के तरह बुलाया गया उसके बाद राघव ने अपने इम्प्रोवाइजेशनल dance स्टाइल से सबको इंप्रेस कर दिया
और शो के एक फाइनलिस्ट के रुप में उभर के आए उसके बाद राघव जुयाल पब्लिक के दिलों में बस गये यंहा से उनका करियर शुरू होता है।DID show के तीसरे सीजन में राघव ने ऑडिशन (raghav jugal audition) दिया था judges उनका यूनिक स्टाइल देख के दंग रह गए और वो शो में सेलेक्ट हो गए थे किन्तु उन्हें अगले राउंड में निकाल दिया गया
क्योंकि वो सिर्फ स्लो मोशन ही करते थे बाद में उन्हे एक वाइल्ड कार्ड के तरह बुलाया गया उसके बाद राघव ने अपने इम्प्रोवाइजेशनल dance स्टाइल से सबको इंप्रेस कर दियाऔर शो के एक फाइनलिस्ट के रुप में उभर के आए उसके बाद राघव जुयाल पब्लिक के दिलों में बस गये यंहा से उनका करियर शुरू होता है।
कैसे राघव जुयाल ने टेलीविजन इंडस्ट्री मे अपने पैर जमाये?
उन्होंने एक स्कीपर के तौर पे “Dance India dance ke super kids” show मे काम कियाफिर उन्हें इंडिया का नम्बर वन डांस शो “डांस पल्स” (dance plus) में एक “होस्ट” के तौर पे काम करने का मौका मिला फिर उन्होंने ने डांस पल्स शो के 5 सीजन में होस्टिंग किया इस शो से वो काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गए
उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगेइसके बाद उन्होंने कलर्स चैनल का एक सिंगिंग रियलिटी शो होस्ट किया शो का नाम “rising star” थाफिर स्टार प्लस चैनल पे भी उन्होंने एक रिएलिटी शो “दिल है हिंदुस्तानी” का सीजन 2 होस्ट किया फिर उन्होंने स्टार प्लस पे ही एक और डांस रिएलिटी शो “डांस चैंपियंस” होस्ट किया।
Raghav Juyal films
कैसे मिला राघव जुयाल को फ़िल्मो में आने का मौका?
राघव जुयाल की पहली फ़िल्म “ABCD2″थी जो कि रैमो डिसूज़ा ने डायरेक्ट की थी रेमो एक बेहतरीन डांसर ,कोरियोग्राफर, निर्देशक हैरेमो के साथ राघव का एक बहुत ही अच्छा रिश्ता है क्योंकि राघव को होस्टिंग करने का मौका भी रेमो ने ही दिया था।रेमो ने ही राघव को उनकी पहली फ़िल्म में अभिनय करने का मौका दिया था।यंहा से हुआ राघव का फिल्मी करियर शुरू।
फिर उन्हें “sonali cable” मूवी मे काम करने का मौका मिला उसके बाद उन्होंने “Nawabzaade” मूवी में अपना अभिनय दिखाया ।उसके बाद उन्होंने “Street Dancer 3d” मूवी जोकि 2020 jan मे release हुई थी उसमें काम किया ।साथ ही उनका कहना है कि उन्होंने 2-3 साल एक्टिंग में कोर्स किया हुआ है।
कैसे nature/ स्वभाव के है राघव जुयाल
राघव एक हास्यजनक , सहायक , मस्तीखोर और nature loving बहुत ज्यादा हैउनका पसंदीदा place ऋषिकेश हैक्योंकि वह एक पहाड़ी है तो उन्हें स्वतंत्रता से जीना अच्छा लगता हैउन्हें ट्रेकिंग कैम्पिंग ये सब मे मज़ा आता हैउनका कहना है कि अगर वो एक dancer नही होते तो एक फौजी जरूर होते।
आर्मी में उनकी बचपन से ही दिलचस्पी थी वह अपनी life साधारण तरीके से जीते है राघव , कभी दोस्तों के साथ हँसी मज़ाक तो कभी अपने पापा के साथ यही उनकी दिनचर्या का हिस्सा है।अब तो राघव जुयाल बेस्ट कॉमेडी के सरताज भी माने जाते है।
राघव का कहना है कि जब उन्होंने Sushant Singh Rajput की फिल्म MS Dhoni देखी तो काफी प्रेरणा मिली और Sushant के अभिनय से काफी कुछ सिखने को मिला।
Raghav Juyal lovelife
राघव जुयाल डांस प्लस से काफी लोकप्रिय हुए हैं राघव जुयाल gf जब भी सुनते हैं तो राघव जुयाल एंड शक्ति मोहन का ही नाम जुबाँ पे आता है। और काफी लोग जानना चाहते है कि राघव जुयाल की वाइफ कौन है या raghav jugal girlfriend के बारे, किन्तु raghavjuyal and shakti mohan केवल एक अच्छे दोस्त हैं और वैसे भी राघव जुयाल अपने प्यार के बारे publicly बताने में रुचि नहीं रखते । आजकल राघव जुयाल को सहनाज़ गिल के साथ जोड़ा जा रहा है क्यूंकि दोनो ने सलमान खान की फिल्म मे अभिनय किया है।
Salman khan क्या कहते है राघव के बारे में
राघव जब बिग बॉस आये थे अपने डांस शो Dance deewane के प्रोमोशन के लिए तो वँहा सलमान खान ने राघव की बड़ी प्रशंसा की और कहा कि तुम अपने स्वभाव के बहुत humble और खूबसूरत हो और तुम्हारा डांस स्टाइल तो वैसे भी बहुत अलग है तो जैसे हो वैसे ही खुदको maintain करके रखना।
salman khan की नई मूवी “किसी का भाई किसी की जान” मे राघव जुयाल को भी देखा गया है।