maldives controversy in hindi

india vs maldives controversy in hindi

तो यह विवाद शुरु होता है तब जब मालदीव के मिनिस्ट्री के तीन सदस्यों ने भारतीय प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया । पुरा मामला क्या है आइये जानते है।

तो कुछ दिन पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी जी अपने ट्वीटर के माध्यम से अपनी कुछ तस्वीरें ट्वीट करते है जो कि लक्ष्यद्वीप की अनदेखी खूबसूरती को दर्शा रही थी हालाँकि प्रधानमंत्री मोदी ने उस ट्वीट मे कंही भी मालदीव के बारे मे उल्लेख नही किया ना हि उसके खिलाफ कोई स्टेटमेंट कही। बस उन्होंने ने तो तस्वीरों के जरिये इतना जाहिर करने का प्रयास किया कि हमे लक्षद्वीप की खूबसूरती को भी डिसकवर करना चाहिए।

ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गयी और मालदीव ने सोचा कि यह हमारे टूरिज्म पर प्रभाव डालने की तरफ इशारा हो रहा है। और मालदीव के मिनिस्ट्री के तीन सदस्यों ने मोदी के खिलाफ कुछ निजी तौर पर अपमानित शब्दों का प्रयोग करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने “Clown ” मतलब जोकर, “Terroist” मतलब आंतकवादी और ” Puppet of Israel ” मतलब कि इसराइल की कठपुतली इत्यादि अपमानजनक शब्द कहकर भारतीय प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए सम्बोदित किये।

हालाँकि मालदीव की सरकार ने तीनो सदस्यों को सस्पेंड कर दिया और कहा कि यह शब्द निजी तौर पर कहे गये और मालदीव सरकार इसकी निंदा करती है।

फिर् यह कमेंट सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हुए और भारतीय लोगो ने मालदीव के सदस्यों का बहिस्कार किया और” boycott maldives ” टैग का प्रयोग कर भारतीयों ने अपने सारे जो प्लान और बुकिंग maldives जाने के लिए करी थी सब cancel कर दी। और भारत की कई टूरिज्म टिकट एजेंसी “Easy my trip जैसी कंपनियों ने maldives के लिए booked टिकट्स cancel कर दिये।

https://www.traditionrolex.com/22

बॉलीवुड कलाकारों ने भी इस मामले की निंदा करते हुए काफी ट्वीट किये । अक्षय कुमार ने कहा कि ” मैने भारत के खिलाफ यह अपमानित शब्द सुने।हम अपने पड़ोसी देश के लिए अच्छे रहते है पर हम अपने देश के खिलाफ बुरा क्यों सहन करें । जबकि ज्यादातर टूरिज्म मालदीव मे भारत के ही योगदान से हैं। मैन खुद काफी बार मालदीव जा चुका हुँ और मैने कई बार उसके लिए बदावा भी दिया है परन्तु मेरे लिए मेरा देश पहले आता है। तो क्यों ना हम अपने देश के आइलैंड्स को डिसकवर करें”

जॉन अब्राहम ने कहा ” भारतीय सभ्यता इतनी अच्छ है और “अतिथि देवो भव” के विचार के हिसाब से और समुद्री जीवन का आनंद लेने के लिए लक्षद्वीप एकदम सही जगह है।”

सलमान खान ने कहा ” हमारे भारत के प्राधनमंत्री मोदी जी को लक्षद्वीप के सुन्दर दृश्य मे देख कर काफी अच्छा लगा और मज़े की बात तो ये है कि यह हमारे इंडिया मे ही है।”

रणवीर सिंह ने कहा ” इस साल 2024 को भारत को डिसकवर करते है और अनुभव लेते है अपनी संस्कृति का । क्योंकि अभी भारत मे काफी कुछ है एक्सपलोर करने को” ।

श्रद्धा कपूर ने कहा ” सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप की खूबसूरती भरी तस्वीरें तथा बेहतरीन beaches को देखर मेरा बहुत ज्यादा मन कर रहा है वंहा visit करने का और इस साल मे जल्दी ही छुट्टियां लेकर वंहा जाना चाहूंगी।

MBA chai wala के मालिक प्रफुल्ल बिल्लोरे ने ट्वीट मे कहा ” चलो लक्षद्वीप” .

क्क भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने कहा ” बहुत ही ज्यादा बुरा लगा जो भी भारत के बारे मे कहा जा रहा है। एक बेहतर समुद्री जीवन का अनुभव लेने के लिए हमारा अपना लक्षद्वीप एक बेहद सुंदर स्थान है मेरे अगले हॉलिडे के लिए।

तो नवम्बर 2023 मे बने मालदीव के नए प्रेजिडेंट Muizzu ने अपनी शपथ लेने के समय लोगो से ये कहा था कि वह अपने आइलैंड मे तैनात भारतीय सैनिको वापिस भेज देंगे और साथ ही India First Policy को revise करेंगे।

खबरों के अनुसार ,2023 मे लगभग 209,00 भारतीय trips मालदीव् के लिए रिकॉर्ड दर्ज हुई । मतलब मालदीव की लगभग 11% टूरिज्म मार्केट भारत से ही बन रही और चाइना का इसमे लगभग 10 % रिकॉर्ड आंका गया तथा रूस का भारत के ही समान रिकॉर्ड अंकित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *