Love at first sight movie

अगर आप प्रेम,प्यार,इश्क़,सच्चा प्यार , romance type की मूवीज़ पसंद करते है तो आपको ये मूवी बेहद पसंद आने वाली है।

इस मूवी में बताया है कि कैसे दो अजनबी लोगों की मुलाक़ात जाने अनजाने में होती है और पहली ही नज़र से एक दूसरे के भाव को समझने लग जाते है और एक दूसरे की ओर खींचे चले जाते है।

Love at first sight movie cast/director/story/rating/review

DirectorVanessa Caswill
ProducerMatt Kaplan
ScreenplayerKatie Lovejoy
Cinematography Luke Bryant
MusicPaul Saunderson
Imdb Rating6.9/10
Release date15 Sep. 2023
Cast : Oliver (Ben Hardy) , Hadley (Haley Lu Richardson), Jameela Jamil (Narrator), Andrew (Rob delaney) …

Love at first sight movie story

तो दो अजनबी लोग जो एक एयरपोर्ट पर मिलते है और वंही से ही उनके प्यार की कहानी शुरु होती है।ऑलिव नामक हीरो जिसके अपने कुछ डर होते और जो की लन्दन से होता है पर घूमने के लिए अमेरिका आया हुआ है वंही hadley नामक हीरोइन जो अपने पापा से बेहद प्यार करती है अमेरिका में रहती है एक दिन उसके पापा उससे कहते हैँ कि वह उसकी मा को तलाक देकर लन्दन जा रहे है और यह सुनकर hadley अंदर से टूट सी जाती है।

दूसरी तरफ हीरो ऑलिव की मा को कैंसर हुआ होता है और उनके पास समय बहुत कम होता है तो उसकी मा ये प्लान बनाती है की वह फेयरवेल टाइप एक पार्टी रखेंगे और जीते जी यादगार पलो को एक बार एन्जॉय करेंगी ।तो वह अपने बेटे यानी ऑलीव को वापिस लंदन बुलाती है।

और वंही ही hadley के पापा लंदन में दूसरी शादी कर रहे होते हैँ और अपनी बेटी hadley को भी invite करते है।

तो दोनो ऑलीव और hadley लंदन तक के इस सफर में आपस में प्लेन में मिलते है । ऑलीव की सीट की सीट बेल्ट टूट जाती है तो ऑलीव को hadley के बगल वाली सीट मिलती है। यंही से ही दोनो की मुलाक़ात की शुरुआत होती है दोनो प्लेन में आपस में बातें करते करते एक दूसरे को अच्छे से जान लेते है। फिर जैसे ही प्लेन लंदन पहुंच जाता है। तो ऑलीव hadley के फोन में अपना नंबर टाइप करता है और बाद में कॉल करने को कहता है

Love at first sight movie

पर जैसे ही hadley कॉल करने की कोसिस करती है उसके फोन की बैटरी डाउन हो जाती है और फोन बंद हो जाता तो दोनो की आपस में फिर बात नही हो पाती।फिर ओलीव अपने मा के पार्टी में चला जाता है और hadley अपने पापा की शादी में।

पर hadley को ऑलीव से मिलने का बहुत मन हो रा होता है क्यूंकि प्लेन में दोनो से बातें तो खूब की पर अपने दिल की बात दोनो खुल कर नही कह पाए। फिर hadley ओलीव की मा की पार्टी में जाने का प्लान बनाती है और कैसे भी करके वंहा पहुँच जाती है।

वंहा वो ऑलीव को उदास देख कर बुरा फील करती है क्यूंकि ऑलीव अपनी मा से बेहद प्यार करता है और उसे अपनी मा के जाने का बेहद बुरा लग रा था वो अंदर से रो रहा था एक तरीके से टूट गया था । hadley को देखकर ऑलीव उसे गले लगा देता है और थोड़ा गुस्से में होकर ऑलीव से अपनी मा के बारे में बात करता है कि “कितना अजीब है मेरी माँ मरने वाली है और हम जसन मना रे है उनका इलाज करने के वजाय । “

तो hadley सोचती है कि ऑलीव को उसका अकेला समय उसके परिवार के साथ देना सही रहेगा तो वो ऑलीव को अलविदा कहकर वंहा से चली आती है पर आधे रास्ते में वो देखती है कि उसका बैग वो ऑलीव के पास भूल गयी है

त्तो फिर hadley वापिस अपने पापा की शादी में चली जाती है।क्यूंकि hadley अपने पापा से भी नाराज होती है उनके दूसरी शादी को लेकर तो उसके पापा उससे समझाते है कि मै उस रिश्ते में समय नही दे पा रा था और ना तुम्हारी मा तो हम दोनो ने अलग होने का निर्णय ले लिया। hadley फिर होने पापा को गले लगाती है और अपने दिल कि बात उनसे शेयर करती है कि उसको प्लेन में एक लड़का मिला और उससे प्यार हो गया पर उससे दिल की बात नही कह पायी। तो पापा ने कहा कोई बात नही बेटा सच्चा प्यार कभी अधूरा नही रहता। फ़िक्र मत करो

वंही ऑलीव के पास hadley का बैग होता है उसका भी काफी मन होता है कि वो hadley से अपने दिल कि बात कहे पर उससे पता नही होता कि hadley है कंहा पर । फिर वो उसका बैग टटोलता और उसमे उसके पापा के शादी का कार्ड उसे मिलता है और वो खुशी से झूम जाता है फिर वो hadley के पापा कि शादी वाली जगह कैसे भी करके पहुँच जाता है।

और जोर से चिल्लाता है hadley तुम कंहा हो बाहर आओ, hadley बाहर ही आ रही होती है और उसकी नज़र ऑलीव पर पड़ती है दोनो एक दूसरे को थोड़ी दर देखते रहते है फिर ऑलीव अपने अंदर के सारे डर बाहर निकालकर अपनी कमियां कि उससे किस किस चीज़ से डर लगता सब hadley को बता देता है और कहता है hadley अब तुम कहो hadley बिना कुछ कहे ऑलीव को किस्स करती है और इस तरह दोनो का मिलन हो जाता है हप्पी एंडिंग के साथ।

अगर स्टोरी अच्छी लगी हो तो होने पसंदीदा दोस्त के साथ हमारे इस पेज का लिंक जरूर शेयर करे।

दोस्तो हो सकता है किसी को ये फिल्म बेहद अच्छी लगे और किसी को ज्यादा नही पर सच्चा प्यार तो सभी को ही होता है जिसको मिलता है उसके लिए प्यार के मायने कुछ और होते है और जिसको नही मिलता प्यार मे धोखा मिला हो उसके लिए मायने कुछ और होते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *