Love again reviews

Love again reviews मे आपको बताना चाहेंगे कि यह मूवी इश्क़ , प्रेम ,प्यार,रोमांस से भरपुर है इस मूवी मे दिखाया गया है कि कैसे एक लड़की से एक अजनबी को मैसेज चला जाता है और फिर दोनो कि कहानी शुरु हो जाती है।

Love again movie reviews/cast/story/music/director

निर्देशक : James C. Strouse
संगीत : Keegan DeWitt
प्रकाशन : Sony Pictures Releasing
IMDB Rating : 5.8/10
बॉक्स ऑफिस : $12.7 M
Cast : Mira Ray (Priyanka Chopra Jonas), Rob Burns (Sam Heughan), Suzy Ray (Sofia Barclay), John ( Arinze Kene) , Celine Dion…

Love Again movie Story

Love again reviews

तो यह कहानी शुरु होती “मीरा” से जो कि एक कैफ़े मे अपने बॉयफ्रेंड का इंतज़ार कर रही होती है मीरा को मेसेज करना अच्छा लगता था तो वह अपने बॉयफ्रेंड से मैसेज मे एक नए उत्सुकता से बात करती थी। फिर इंतज़ार और मैसेज करने के बाद उसका बॉयफ्रेंड “जॉन ” भी वंहा कैफ़े मे पहुंच जाता है और मीरा से प्यार भरी बातें करके वंहा से जैसे ही निकलता है कैफ़े के बाहर सड़क पर उसका एक्सीडेंट हो जाता है और यह सब मीरा के सामने ही होता है एक्सीडेंट के बाद जॉन मर जाता है। मीरा को बहुत बुरा सदमा लगता है।

2 साल गुजरने के बाद मीरा को उसकी बहन सुजी होने पास बुला लेती है।मीरा सुजी के पास आ जाती है और सुजी हर समय मीरा का पुरानी बातों से ध्यान हटाने कि कोसिस करने मे लगी होती थी ताकि मीरा दोबारा अपनी लाइफ अच्छे से जी सके। मीरा को चित्र बनाने का बेहद शौक था।

फिर् एक दिन मीरा को अपने मरे हुए बॉयफ्रेंड कि बहुत याद आती और मीरा अपने बॉयफ्रेंड के नंबर पर मैसेज करती है मतलब मैसेज के ज़रिये अपने जज़्बात शेयर करती रहती है। पर अब वो नम्बर नए ग्राहक के पास आया होता है जिसका नाम होता है “रॉब ” जो कि एक न्यूज़ एजेंसी मे काम करता है

रो रॉब शुरु शुरु मे तो ये मैसेजेज इग्नोर करता है परन्तु एक दिन उसके मन मे आता है कि मुझे इस शख्स को बिना रिप्लाई किये पहले ढूंढना है तो फिर एक दिन मीरा उसी नंबर पर एक मैसेज करती है कि वह ‘ओपेरा’ संगीत सुनने जा रही है जो कि उसके मरे हुए बॉयफ्रेंड का पसंदीद संगीत हुआ करता था।

तो इस मैसेज को देखते ही रॉब भी ओपेरा सुनने उसी जगह आ जाता है ।फिर रॉब कैसे ना कैसे मीरा को वंहा ढूढ़ लेता है और मीरा से बात करना शुरु कर देता है।दोनो कि बात अच्छे से होती है और दोनो आपस मे अपना अपना नंबर शेयर कर देते है और फिर मीरा एक दिन रॉब को अपने घर डिनर के लिए बुलाती है इस तरह दोनो कि अच्छी बॉन्डिंग हो जाती है धीरे धीरे दोनो एक दूसरे के बहुत करीब आ जाते है और फिर एक दिन मीरा रॉब के घर उसका दूसरा फोन चेक करती है जिसमे मीरा ने अपने मरे हुए बॉयफ्रेंड को मैसेज किये होते है

फिर् मीरा सोचती है कि यह रॉब की कोई चाल है मेरे मैसेजेज के जरिये मुझ तक पहुंचा मीरा को लगा था सब नेचुरल हुआ है पर क्योंकि रॉब ने ये बात मीरा से शेयर नही की होती है तो फिर वो इस वजह से फ़स जाता है और दोनो मे दूरियां बड़ जाती है परन्तु बाद मे दोनो एक दूसरे को समझते हैँ और फिर एक हो जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *