आज की जो प्रेरणादायक कहानी है वो एक ऐसे शख्स की है जिसका सफर हम सब ने जीरो से लेकर कॉमेडी के हीरो तक सभी ने देखा है।जिसे हास्यनगरी का बादशाह कहा जाता है। तो चलिए जानते है सीधा उनकी असल जिंदगी की मेहनत भरी कहानी और कुछ अनसुने और अनकहे किस्से उन्ही की ही जुबानी ।
I- मैं- कपिल शर्मा Kapil Sharma
1997 से में struggle / मेहनत करता आ रहा हूँ तो 2002 में पहली बार मैं बॉम्बे गया तो तब मुझे पता नहीं था कि struggle होता क्या है। तो मैने बॉम्बे का सिर्फ जुहू बीच और अमिताभ बच्चन सर के घर के बारे में है सुना था।तो मै रोज़ बच्चन सर के घर के बार खड़ा हो जाता था मुझे लगता था कि artist कलाकारों को यंही से उठाया जाता है।की यही से उन बड़े makers के नज़र में आते है।तो एक दोस्त था मेरा जो कि मेरे से पहले बॉम्बे struggle करने आया था और settle हो गया था । तो उससे मेने पूछा भाई कैसे स्ट्रगल होता है ।तो उसने मुझे बताया कि बच्चन जी के घर के बाहर खड़े होने से struggle नही होता।फ़िल्म नगरी अंधेरी जगह तरफ है।
Kapil Sharma life story का Famous Police character शमशेर की शुरुआत ऐसे हुई।
जब पंजाब में terrisom था तो उस समय हमे बहुत पुलिस फ़ोर्स की जरूरत थी चाहे कोई qualify कर रहा है या नहीं पर जरूरत थी, तो अगर कोई कम पढ़ा लिखा हुआ भी था तो वो भी भर्ती हो रहे थे उस समय।तो उन दिनों मैं girls college में जाकर वँहा थोड़ी बहुत मिमिक्री और सब सिखाता था तो उस कॉलेज के बाहर रोज़ एक पुलिस जिप्सी लगा करती थी ताकि कोई आवारा वँहा छेड़ने के इरादे से भी न आये।तो एक दिन मै खत्म करके अपनी क्लास और स्कूटर लेके जैसे ही निकल रहा था तो अचानक एक हवलदार ने मुझे पकड़ लियाऔर कहा उधर चलो बेटेपता नही किस बात का गुस्सा था उसको शायद सुबह कमिश्नर की डांट पड़ी थी उसको तो गुस्से में था (हस्ते हुए)बोलते इधर कर ही क्या रहे हो तुम लोग ,जूते पड़ने चाहिए तुम जैसे लोगों पर , ये वो कहने लगा।
तो अच्छा ऐसे समय में आदमी थोड़ी इंग्लिश में बोलने की कोशिस करता है ताकि बच जाए।ऊपर से मेरे जैसा आदमी जिसकी अपनी खराब है पर जब मेने देखा कि उनका बिल्कुल ही बेड़ा गरक था तो मैने बोलना शुरू कर दी, मै क्या सर I am a mimicry teacher over there , कहते क्या ?मैं क्या जी mimicry teacher over there do , he(hawaldaar) just caught me and brought to you.I am innocent sir. क्या करवाते क्या हो?मैं क्या सर् मिमिक्री, उनको समझ ही नहीं आया और बोले हाँ हाँ ठीक है आगे से मत करना चलो भागो अब,
तो मतलब उन लोगों ने पूछा भी नहीं कि अच्छे से जान ले कि ये करता क्या है। तो उनके बाद जैसे ही मैं निकला उस समय तो मैं काफी नर्वस था पर बाद में सोचा कि कितना funny कैरेक्टर है ये। तो फिर मेने कॉपी कर लिया और बाद में वैसी ही मिमिक्री भी सीख ली। तो तब से शुरू हुआ शमशेर का किस्सा।
कभी कभी अंदर से खुद sad होते है पर काम दूसरों को हसाना होता है तो वो मेरे लिए काफी challenging होता है।
वैसे तो ये आपके खुद के ऊपर भी depend करता है और कभी कभी तो आप चाह कर भी अपने दिमाग से निकाल नही पाते ये चीज़ जब आपके साथ personally कुछ बुरा हो रहा होता है या हुआ हो। तो मैं जब girls कॉलेज में teacher था , तो मेरे father उस समय ICU में थे दिल्ली AIMS में, तो मुझे किसी ने कहा कि तुम्हे यंहा आना पड़ेगा बहुत जल्दी और एक दो दिन में पहुंचो जितना जल्दी आ सकते हो।
हमारा उस समय कॉलेज में एक कॉम्पिटिशन था तो मैने girls टीम तैयार करवाई हुई थी तो उनको perform करना था तो मै भी नही था तो लड़कियां कुछ कर भी नही सकती थी और मुझे ध्यान भी था कि मेरे पिता जी वँहा ICU में हैं। लेकिन करना तो थातो मुझे लगता है कि कोई न कोई शक्ति उस समय आपमे आ जाती है जो आपकी मदद कर देती है।
- और एक बार मैं comedy nights के सेट पर शूट कर रहा था तो मुझे किसी का फ़ोन आया कि आपके दोस्त का निधन हो गया है तो मुझे वो सुन कर काफ़ी बुरा लगा तो मैने फिर शूट से break लिया तो कभी कभी आदमी upset हो जाता है
तो मेरा मानना है कि जब आप एक अच्छे नीयत से जाते हो काम करने तो कोई न कोई शक्ति आपको प्रोत्साहित कर देती है।
क्यों सुनील ग्रोवर उर्फ डॉ मशहूर गुलाटी को अपने शो में फिर से नहीं लिया?
मुझे किसी ने पूछा था कि आपने शो में Sunil Grover को क्यों नहीं लिया । मेने उनको बोला कि , मैंने उनसे पूछा था, वो बोलते है कि उन्हें नही पूछा गया तो हो सकता है कि उनको कोई गलतफहमी हुई हो।हालांकि मैं तो चाहता था उन्हें पर हाँ फिर मेने चार – पांच बार गुस्से में कह दिया कि ये आदमी चाहता ही नहीं मेरे साथ काम करना,तभी मीडिया में ऐसा कह रहे।
तो इन चीज़ो से मैने काफी सीखा है सुनील मुझे अच्छा लगता है पर हाँ जरूरी तो नही है कि अपने personal झगड़े या गलतफहमियां पब्लिकली शेयर करो तो मुझे ये दिखावा बड़ा लगता है फिरतो मेरा ये मानना है कि अगर गुस्सा भी हो तो पर्सनली call या मैसेज कर देना चाहिए कि यार ऐसा ऐसा है, एक दूसरे को बताओ कि ये है problem.
खाने के शौकीन Kapil Sharma
मैं बहुत शौकीन हूँ खाने का , जब हम फिल्मों की शूटिंग करते हैं तो हम खाना बिल्कुल ही कम कर देते हैं या फिर फ़िल्म के according कर देते हैंपर वो मुझे अच्छा नहीं लगता ,जैसे वो दूसरे फ़िल्म हीरो होते हैं ना वो उतने ही फिट फ़िल्म की प्रोमोशन पर भी होते है।और मैं जब फ़िल्म की शूटिंग कर रहा होता हूँ तब थोड़ा workout कर लेता हूँ और जैसे ही फ़िल्म की शूटिंग खत्म हो जाती हैमैं उधर ही परांठे मंगवा के खा लेता हूँ। मै ज्यादा ढील नहीं करता।क्योंकि मुझे लगता है कि यार मन को मार कर भी क्या फायदा।देसी लोग जो ठहरे न और कभी सोचा भी नहीं था एक्टर बनने का तो जो खुद को सही लगता है वही करता हूँ।
नए कलाकारों के लिए कपिल शर्मा का संदेश
एक कलाकार के तौर पर , मुझे लगता है कि कलाकार जो होते हैं थोड़े इमोशनल होते हैं और जल्दी react कर देते हैं बिना सोचे समझे , हालांकि मेरे साथ तो ऐसा ही होता हैतो मैने ये चीज़ अपनी लाइफ से सीखी है कि कभी जल्दी react नहीं करना है
अगर आप किसी की बात सुन रहे हो तो दूसरी तरफ की भी सुनो और फिर आराम से समझ कर फैसला लो कि हाँ आगे क्या करना है।Ups and downs सबकी जिंदगी में आते रहते हैं और ऐसा नहीं है कि आगे चलकर नहीं आएंगे पर हाँ ऊपरवाले से दुआ करो कि सब ठीक हो।हर बार आपको वही चीज़ जिंदगी में repeat नहीं होगी पर हाँ challenge नए नए आते रहते हैं कभी professionally तो कभी personally.
Kapil Sharma life story का संक्षिप्त परिचय
कपिल शर्मा, भारतीय हास्यकलाकार , indian comedian
जन्म : 2अप्रैल 1981
Kapil sharma age : 39साल
कपिल शर्मा hometown: अमृतसर
Kapil sharma family/Kapil sharma wife : गिन्नी चतरथ Ginni Chatrath
कपिल शर्मा के बच्चे : Anayra sharma , Trishaan
Kapil sharma father : जितेंद्र कुमारपुलिस हैडकांस्टेबल थे जिनकी 2004 में कैंसर की वजह से मौत हो गयी थी।
Kapil sharma mother: जानकी रानी
अध्ययन: हिन्दू कॉलेज , अमृतसर
Kapil sharma The great indian laughter challenge नामक हास्य शो से सबकी नज़र में आये फिर वो कॉमेडी सर्कस से famous हुए ।बाद में कई सेलेब्स अवार्ड शोज कपिल ने होस्ट किये और ऐसे मेहनत करते करते उन्होंने अपना ही एक प्रोडक्शन हाउस k9 नामक खोल लिया और comedy nights with kapil शो शुरू किया जो कि छोटे पर्दे पर काफी छा गया और ऐसे करते करते आज वो the kapil sharma show जो कि sony tv पर प्रकाशित होता है वो चला रहे है जो कि आसमान की ऊँचाइयों पर है।
कपिल शर्मा शो कास्ट/The kapil sharma show cast 2023
Kapil Sharma, Bharti Singh, Sumona Chakravarti, Chandan Prabhakar, Krushna Abhishek, Kiku Sharda, Archana Puran Singh,Rajiv Thakur , Gaurav Dubey,Vikalp Mehta and other various artists.
Kapil sharma movies
Kis kis ko pyar karun,Firangi, Zomato .