Kangana Ranaut life story

Kangana Ranaut life story

आज की जो प्रेरणादायक जीवन कहानी है वो एक ऐसे शख्स के बारे में है जो एक छोटे से शहर से विश्व विख्यात अभिनेत्री बनी है जो की बिलकुल निडर और जो मन मए आये वो किया करती है यूँ कहो तो सिर्फ अपने दिल की सुनती है शायद तभी उनको सुर्ख़ियों में रहना भी पसंद है तो चलिए सीधा आगे बढ़ते है और जानते हैं उनके जीवन की शुरुआत से लेकर प्रसिद्ध होने तक का सफर |

कंगना रनौत एक भारतीय अभिनेत्री, लेखक और फिल्ममेकर है।उन्हें बॉलीवुड की इस जानीमानी कलाकार को box office queen भी कहा जाता हैउनकी ज़िन्दगी में काफ़ी उतार चढ़ाव उन्होंने देखे है काफी सुर्खियों में रहने वाली फ़िल्मी अदाकारा एक मजबूत सख्शियत से जानी जाती है।

kangana ranaut life story description

कंगना रनौत जन्म तिथि: 23मार्च1987
जन्मस्थान: भांबला (अब सूरजपुर), जिला मंडी , हिमाचल प्रदेश, इंडिया ।
पिता का नाम: अमरदीप रनौत । जो कि एक उद्योगपति है
माता का नाम: आशा रनौत। एक स्कूल अध्यापिका हैं
उनके दादा जी एक IAS अफसर थे।उनके पड़दादा एक राजनीतिक नेता थे।
बड़ी बहन: रंगोली चंदेल
छोटा भाई: अक्षत।
Kangana ने DAV स्कूल चंडीगढ़ से शिक्षा प्राप्त की।

Kangana ranaut ने छोटी ही उम्र में क्यों घर छोड़ा?

कंगना का कहना है कि “बचपन से ही घरवालों की मेरे प्रति यह शिकायत रहती थी कि मै इतनी ज़िद्दी क्यों हूं अपनी ही मनमानी क्यों करती हूं।”अभिनेत्री ने बताया कि फिल्मों में आना उनका कोई मेन मकसद नही था।

काफी लोग ये समझते है कि उन्होंने घर फ़िल्म इंडस्ट्री में आने के लिए छोड़ा। जबकि हिमाचल प्रदेश जंहा उनका गांव था वँहा कंही दूर दूर तक कोई थिअटर नही था पापा या चाचा कभी कभार छोटे मोटे VCR में फ़िल्म लगा देते थे तो वह भी देख लेती थी।उस समय यह भी पता नही था कि फिल्में भी एक कैरियर होता है।घर में समाज में बताया जाता था कि लड़की एक पराया धन होती है। तो उस समय अभिनेत्री की एक चाह जगी कि उन्हें जिंदगी में एक बड़ी सख्शियत बनना है तो घर इसीलिये छोड़ा कि कुछ न कुछ तो करना है।

क्यों Kangana ranaut को पसन्द नहीं है फ़िल्म TV अवार्ड्स?

अदाकारा कंगना रनौत का कहना है कि अवॉर्डस शोज उन्हें फेक फ्रॉड और nepotism किस्म के लगते हैकंगना nepotism यानि “खानदान वाद ” के काफी ज्यादा खिलाफ है।अभिनेत्री ने बताया कि शो के organiser और बॉलीवुड की कुछ बढ़ी हस्तियां शो की TRP के चक्कर में ये सब करवाते है।और कोई खास वजह नही है नापसंद की।

वैसे तो Kangana ranaut काफी विवादों और सुर्खियों में रहा करती है पर उनका कहना है कि फिल्मों में आने के समय उनके साथ एक बढ़ी घटना हुई है।

बड़ी कम उम्र में ही कंगना घर छोड़ के जब दिल्ली आई।तब उन्होंने एक थिअटर join कर लिया। जिसका नाम अस्मिता ग्रुप था। तब उन्होंने सोचा था कि वह एक थिएटर कलाकार बनेगी। परन्तु उनके गुरु अरविंद गौर ने उन्हें सलाह दी थी कि उन्हें फिल्मों में कोशिस करनी चाहिए।प्रेरित होकर कंगना फिर मुम्बई चली आई और वँहा ऑडिशन्स देना शुरू कर दिया।

अभिनेत्री का कहना है कि तब वह नाबालिग थी और वह हर किसी पे आसानी से विश्वास कर लेती थी।तो उन्हें वँहा एक फ़िल्म इंडस्ट्री के एक शख्स मिले थे। उन दिनों वह आशा चंद्रा नामक होस्टल में रहा करती थी ।

कंगना की वँहा एक दोस्त भी थी जो कि शिकागो से एक्टिंग करने आई थी। वो महज कंगना की माता जी की उम्र की थी।

तो उस शख्स ने कंगना को कहा कि तुम होस्टल मे क्यों रहती हो एक अपार्टमेंट क्यों नहीं ले लेती।

तो कंगना ने कहा मेरी दोस्त और मुझे एक rented अपार्टमेंट दिलवा दो। तो उस शख्स ने दिलवा तो दिया पर कंगना की दोस्त को आने नहीं देता था।

और कंगना को एक घरबंधी बना दिया था ।

तब कंगना उस शख्स की पत्नी से मिलने गए और मदद के लिए बोला । तो उस पत्नी ने कहा कि “जब वो घर होते है तो घर में काम करने वाले और अन्य लोगों के साथ मारपीट करते हैं वो घर से बाहर है। तो शांति है। अतः मैं आपकी कोई मदद नही कर सकती”।

उस शख्स ने कंगना को धमकी भी दी थी कि अगर पुलिस को बताया तो वह कंगना के  करियर शुन्य कर देंगे । उन दिनों कंगना की अभी 1-2 मूवीज ही निकली थी।

पर कंगना तो बचपन से ही एक निडर स्वभाव की है तो उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी । और उनका कैरियर सच में शुन्य हो गया था।

पर उन्होंने अपना करियर फिर शुरू शून्य से किया

Kangana Ranaut Movies

Kangana Ranaut life story

कंगना शुरू में tv विज्ञापन करके गुज़ारा किया करती थी।फिर उनको एक फ़िल्म मिली “Gangster”जो कि उनकी डेब्यू फ़िल्म थी। सन 2006 मे बड़े पर्दे पर प्रकाशित हुई थी। उस फिल्म के लिए कंगना को फिल्मफेयर से बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवार्ड भी मिला था।

फिर उनकी और मूवीज़ आई जैसे कि”Wo lamhe”(2006)”

Life in a metro”(2007)”

“(2008)”Raaz”

(2009)”Krrish3″”

Tanu weds manu”(2011) और इत्यादि।और जब “queen” मूवी आयी तब से वह काफी लोकप्रिय और Queen of box ऑफिस कहलाने जाने लगी। उनका कहना है कि इस फ़िल्म के बाद उन्हें अलग ही स्टारडम मिला है।और उनकी “tanu weds manu returns”(2015) जब आई तब से वह एक उच्च स्तर की कमाई करने वाली female लीड अभेनेत्री बन गयी।उनकी एक बायोपिक सीरीज आई फिर “मणिकर्णिका”(2019)जिसमे उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया है।

आखिर kangana रनौत क्यों karan johar को पसंद नहीं करती है ?

एकबार करन जौहर और कंगना आपस में nepotism पे बात कर रहे थे । कंगना ने करन जौहर को बताया कि में nepotism के खिलाफ हूँ। क्यों कि काफी संघर्ष करके वो यंहा तक पहुंची है।तो करन जौहर ने कंगना से कहा कि “मैने काफी ऑडीशन लिए पर फ़िल्म के लिए suitable मुझे खानदान पीढ़ी में ही मिलते हैं।रियल टैलेंट उन्ही मे दिखता है”तो कंगना ने कहा कि “इस nepotism के संचालक आप भी तो है” ।काफी गुस्सा और चिल्लाये थे करन जोहर उस समय कंगना पे। और तभी से दोनों की आपस में बनती नहीं है।

कैसे है kangana ranaut का nature/ स्वभाव?

बचपन से ही कंगना ज़िद्दी , बेबाक और निडर किस्म के थे।उनके घरवालों का भी कहना था कि कंगना अपनी ही मनमानी करती थी। Kangana ranaut का हमेशा से एक ही उद्देश्य रहा है कि नारी शक्ति और उन्होंने यह साबित करके भी दिखाया है। Kangana ranaut का शुरू से ही फ़ैशन में दिलचस्पी थी।Kangana ranaut को 3 बार राष्ट्रीय फ़िल्म पुरुस्कार मिल चुके है उनके बेहतरीन अभिनेत्री के तौर पर।उनकी अभिनय अदाकारी के लिए और क़िस्म के भी काफी अवार्डस से सामन्नित की गई है वो।

क्या था 2016 केस ऋतिक रोशन के साथ?

2016 में ऋतिक रोशन ने मुम्बई पुलिस में कंगना रनौत के खिलाफ एक केस दर्ज करवाया था मामला यह था कि ऋतिक रोशन का कहना था कि कंगना की मेल ID से उन्हें कुछ अनचाहे mails आये थे परन्तु कंगना ने अपनी सफाई में कहा था कि उस दौरान उनकी id हैक हो गयी थी तो ये mails ऋतिक को मैने नही भेजे थे हालांकि बाद में इस मामले की पूरी पुष्टि की गई थी परन्तु कुछ भी जानकारी ऋतिक के पक्ष में नही मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *