Jasprit Bumrah life story
आज की जो संघर्ष भरी जीवन कहानी है वो एक ऐसे शख्स के बारे क्रिकेट हस्ती का एक जाने मानी हस्ती है लोग उससे आमतौर पर तेज गेंदबाज या फिर किंग ऑफ़ यॉर्कर कहकर भी पुकारते है तो आइये जानते है इनके भूतपूर्व मेहनत और जिंदगी के कुछ मजेदार किस्सों के बार में ।
Jasprit Bumrah life story in hindi की शुरुआत
I-मैं-Jasprit Bumrah
तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि मैंने क्रिकेट टीवी देख देख कर ही सीखा है मैं सारा सारा दिन और सारे समय टीवी पर क्रिकेट ही देखता रहता था तो उस समय मैं ज्यादातर गेंदबाजो को बड़े बारीकी से देखता था बल्कि उस समय मुझे यही लगता था कि अगर विकेट लेना है तो आपका यॉर्कर होना बहुत जरूरी है और गरिमत है कि आप एक बच्चे हो और आप सारा दिन सिर्फ खेलने में ही नहीं बिता सकते तो उन दिनों गर्मियों के दिन थे तो दोपहर में मैं हमारे घर में एक बड़ा सा हॉल हुआ करता था तो वंहा मैं ऐसी दीवार पर बॉल मारता था जिसके पीछे बेस हो वरना शोर बहुत होता है और अगर शोर होगा तो गरिमत है कि आपके घरवाले आपको छोड़ने नहीं वाले
तो मैंने फिर टेनिस बॉल या रबर की बॉल होती थी उससे खेलना शुरू कर दिया तो ऐसी तैसे करके मैं प्रैक्टिस किया करता था और रही मेरे स्कूल की बात तो मैं उस स्कूल का विद्यार्थी था जिस स्कूल के प्रिंसिपल मेरे माँ ही हुआ करते थे तो मेरे दोस्त मुझे कहते रहते थे कि हम तो स्कूल कभी कबार आते है बाकी तो हम बंक मार कर इधर उधर ही घुमा करते है तो मैं तो ऐसा कर नहीं सकता था क्यूंकि मुझे तो सुबह मम्मी के साथ ही स्कूल आना होता था तो ये बंक वाली चीज़ मेरे स्कूल के सफर में नहीं थी परन्तु एक प्रिंसिपल के बच्चे के होने के नाते मेरी स्कूल में सभी इज्जत करते थे कोई मुझे मारने या तंग करने के बारे में भी नहीं सोचता था
दरअसल मेरे माँ नहीं चाहते थे कि मैं क्रिकेट में अपना भविष्य बनाऊं क्यूंकि उनका मैंने यही था कि इस क्षेत्र में कामयाबी पाने की कोई गारंटी नहीं होती तो उन्होंने कहा कि सही रहेगा अगर तुम अपनी पढ़ाई में ही ध्यान दो और हम तुम्हे स्कूल के बाद कंही कनाडा या कंही और जगह पढ़ने के लिए भेज देंगे तो उस समय मेरे दिमाग में चल रहा था कि एक तो पढ़ाई में ऐसे ही मेरे बुरे हाल है परन्तु मेरी माँ ने यह भी बोला कि हम तुम्हे समय जरूर देंगे जब तक तुम्हारी ग्रेजुएशन पूरी नहीं होती तब तक तुम वो कर सकते हो जो भी तुम चाहते हो और उसके बाद फिर जो हम चाहेंगे वही तुम्हे करना है तो मैंने कहा ठीक है तो ऐसे ही मैं साथ साथ क्रिकेट भी खेला करता था और खेलते खेलते एक दिन ऐसा आया कि
मेने अभी अभी ही अपनी ग्रेजुएशन का अंतिम साल पूरा किया ही था और हम शाहिद मुस्तकाली ट्रॉफी खेल रहे थे तो मैं गुजरात की टीम से खेल रहा था तो उस मैच में हम टीम मुंबई इंडिडेन्स के खिलाफ खेल रहे थे तो उस मैच में जॉन राइट को भी आना था जो की उस समय राष्ट्रीय भारत कोच थे उन्होंने मेरे 2 मैचेस देखे और मुझे एक दिन फ़ोन किया और कहा कि आप बहुत अच्छे खिलाड़ी हो तो हम आप को मुंबई इंडियन टीम में साइन करना चाहते है तो क्या आप की रूचि हैं तो मैं तो यह सुन कर हैरान हो गया और मन में बोला कि हाँ मुझे ले लो आप चाहो तो अभी आपको पास आ जाऊं तो यह एक फ़िल्मी सीन की तरह हो गया था मेरे साथ कि जैसे फिल्मो में दिखाया होता है कि आप खेलते हो और कोई आपको तरासने वाला आता है और आपको चुन कर अपने साथ ले जाता है
और जब मैंने यह बात अपनी माँ को बताई कि मैं टीवी पर जो आईपीएल होते हैं उनके लिए चुना गया हूँ तो मेरी माँ रोते हुए काफी खुश हुई
Jasprit Bumrah की माता जी का क्या कहना है
तो जब जसप्रीत 5 साल का था तो तब उसके पिता जी का निधन हो गया था और एक अकेले माँ के तौर पर मैंने उस जितनी अच्छी परवरिश हो सकती थी वो दी और वो जानता है मेरे संघर्ष के बारे में , उसने सब देखा हुआ है कि उसके पिता जी के बाद कैसे कैसे दिन हमने देखे हैं उसके पास एक ही जूते का जोड़ा और एक ही टी शर्ट हुआ करती थी और वो उसी को बार बार धोकर पहनता रहता था तो एक दिन जसप्रीत जूते लेने के लिए NIKE शोरूम मुझे ले गया और उसे जो जूते पसंद आये थे वो मैं Afford नहीं कर सकती थी तो जसप्रीत ने मुझे बोला कि माँ एक दिन मैं ऐसे जूते लेकर ही रहूंगा तो उस समय मुझे उसकी बाते सुनकर काफी सहमा सा महसूस हुआ और उसके लिए बुरा भी लगा था और आज देखो तो उसके पास वैसे जूतों की भरी तादात पड़ी है तो जब मैंने उसे पहली बार टीवी पर देखा था तो मैं खुद रोने से रोक नहीं पायी थी
Jasprit Bumrah life story in hindi का संक्षिप्त नोट
Jasprit Jasbir Singh Bumrah
जन्म : 6 Dec. 1993, Ahmedabad, Gujrat, India
माता जी का नाम : Daljit Bumrah
पिता जी का नाम : Late Jasbir Singh
बहन का नाम : Juhika Bumrah
15 मार्च 2021 को जसप्रीत का विवाह Sanjana Ganesen के साथ हुआ
कुछ एहम जानकारी और उपलब्धियां
IPL मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते आ रहे हैं काफी बार “मैन ऑफ़ द मैच” रह चुके हैं
पहले एशियाई बॉलर जिसने टेस्ट इन्निग्स में 5 विकेट्स लिए हो बन चुके है
टेस्ट मैचेस में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं जसप्रीत ने 8 मैचेस में 48 विकेट्स लिए हैं
Test Debut : 5 Jan.2018 Vs South Africa
ODI Debut : 23 Jan. 2016 Vs Australia
T20 Debut : 26 Jan 2016 Vs Australia
Sydney में एक इंटरनेशनल खिलाड़ी के तौर पर डेब्यू हुआ था
ICC ODI के टीम ऑफ़ द ईयर रह चुके हैं (2017, 2018)
ICC Test के टीम ऑफ़ द ईयर रह चुके है (2018 )
ICC Men’s T20 के टीम ऑफ़ द डिकेड रह चुके है (2011-2020 )
अनसुना और मज़ेदार किस्सा
तो जब मेरा पहला इंटरनेशनल मैच था वो था सिडनी में ,तो मैंने डायरेक्ट फ्लाइट पकड़ी थी दिल्ली से सिडनी को ,तो सफर लम्बा था और अकेला गया था फ्लाइट में तो गरिमत है कि काफी बोर हुआ होना फिर जैसे ही मैं सिडनी पहुंचा तो एक तो मैं वंहा किसी को भी नहीं जानता था पर वंहा मैं सिर्फ एक बंदा था जिसको मतलब जानता था वो थे अकसर पटेल वो भी इसीलिए क्यूंकि वो गुजरात से थे तो हमारा दरसल 12 बजे का समय था अभ्यास सेशन का और मैं वंहा पहुंचा था 10 बजे ,काफी थका भी हुआ था तो भगवान की दया से उस दिन मौसम थोड़ा खराब हो गया था बारिश लगने लग गयी थी तो अभ्यास Cancel कर दिया गया और हमे फिर आराम करने का मौका भी मिल गया पर साथ ही मेरे मन में यह भी चल रहा था कि अभ्यास तो रद हो गया अब तो किसी को पता ही नहीं चलेगा कि मैं करता क्या हूँ
तो जब अगले दिन एक टीम मीटिंग हुई तो रवि शास्त्री जी जो की कोच थे एक तो वो ऊँची आवाज़ में बात करते थे उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि नए आये हो टीम में मैंने कहा हाँ जी और मई सोच रहा था कि वो या कोई और टीम मेंबर मुझे ये कहेगा कि किसी बात की चिंता मत करना हम है परन्तु किसी ने भी ऐसा नहीं बोला और रवि जी ने भी बस इतना कहा कि तैयार हो न फिर मैंने सोचा कोई न मैच के समय कोई कहेगा
परन्तु मैच भी शुरू हो गया कोई भी मेरे पास नहीं आया फिर जब मेरी बारी आयी बोलिंग की तो तब मैंने सोचा की कोई आकर की ऐसा ऐसा प्लान हैं और बेझिजक खेलना पर उस समय भी कोई नहीं आया तो अंदर जाने से पहले रवि जी आये और उन्होंने बोला कि जो भी आता है कर दियो मैंने सोचा कुछ निर्देशन करेंगे पर नहीं फिर मैंने सोचा कि ये दरसल मुझे एक साधारण और पुराने मेंबर की तरह ही Treat कर रहे हैं फिर हम खेले और वो मैच जीत भी गए थे
Jasprit Bumrah and Sanjana Ganesan marriage
15 march 2021 को जसप्रीत और संजना शादी के बंधन में धूम धाम से बंध गए कहा जा रहा है कि दोनों बड़े लम्बे समय से एक दूसरे के करीब थे और शादी में दोनों ने डांस भी किया संजना भी क्रिकेट क्षेत्र की ही प्रदर्शक है दोनों काफी लम्बे समय से एक दूसरे को व्यक्तिगत रूप से डेट कर रहे थे
दोस्तों यह Jasprit Bumrah life story in hindi आर्टिकल, इसका main मकशद कलाकारों का struggle और मेहनत आपको बता कर प्रेरणा से प्रेरित करना है