Ambedkar statue in hydrabad

भारत की सबसे विशालकाय डॉ. बी. आर. आंबेडकर प्रतिमा हैदराबाद के डॉ. आंबेडकर मेमोरियल में स्थित एनटीआर गार्डन में है। यह भव्य प्रतिमा हुसैन सागर झील के पास है। हुसैन सागर झील मे दुनिया की सबसे ऊंची अखंड पत्थर की बुद्ध प्रतिमा है और और अब वंहा आस पास दो विशालकाय और प्रसिद्ध भगवान बुद्ध और बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमाये हो जाएंगी।

hyderabad ambedkar statue height

अम्बेडकर स्टेचू / प्रतिमा जानकारी

इस् विशाल प्रतिमा (hyderabad ambedkar statue height) के ऊंचाई की अगर बात् करे तो यह लगभग 175 फ़ीट की ऊंचाई तक फैली है और जिसमे कि भारत की संसंद के भवन जैसा दिखने वाला 50 फ़ीट का इसका गोल संरचना मे इसका base/आधार है। मतलब सिर्फ प्रतिमा की ऊंचाई की बात करें तो वो कुल 125 फ़ीट है। और 45.5 फ़ीट इस प्रतिमा की चौड़ाई है।

डॉ. बी. आर. आंबेडकर की विशालकाय प्रतिमा के डिज़ाइन के कलाकार प्रसिद्ध मूर्तिकार और अर्किटेक्ट राम वी सुतार और अनिल सुतार जी है। यह प्रतिमा लगभग 11 एकड़ की जमीन पर स्थापित की गयी है। और इस प्रतिमा की शुरुआत 2017 मे तेलंगाना सरकार ने स्थपित करने का निर्णय लिया था। मतलब इस भव्य मूर्ति का काम 2017 से शुरु हुआ था और अप्रैल 2023 मे खत्म हुआ।

14 अप्रैल 2023 भी डॉ. बी. आर. आंबेडकर जी की 132वीं जयंती पर इस भव्य मूर्ति का उद्धघाटन तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री के.सी. राव जी के द्वारा किया गया।

Dr Ambedkar statue cost

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की इस प्रतिमा के लिए 791 टन स्टेनलेस स्टील और 9 टन पीतल का इस्तेमाल किया गया है। तथा पूरी प्रतिमा की लागत लगभग 146.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Where is Ambedkar biggest statue ?

डॉ. बी. आर. आंबेडकर की विशालकाय प्रतिमा हुसैन झील के पास हैदराबाद मे स्थापित है

बाबा साहब के पास कितनी डिग्री थी ?

बाबा साहब के पास B.A, M.A, M.Msc, Phd, barrister, Dsc इत्यादि थी। और इन्हे सविधान निर्माता कहा जाता है।

बाबा साहब के गुरु कौन थे ?

कृष्ण केशव अम्बेडकर वो गुरु थे जिन्होंने अवलोकन किया था कि बाबा साहब एक अच्छे विद्यार्थी है।

Ambedkar statue in hydrabad height ?

175 फ़ीट (आधार सहित)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *